Ayodhya: साकेत पुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल पर लापरवाही का गंभीर आरोप
आरोप गलत इंजेक्शन के ओवरडोज से गई मरीज़ की जान
साकेत पुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल पर एक मरीज की मौत के बाद गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है,जिसमें अस्पताल प्रशासन की कथित गलती को स्वीकार किए जाने की बात कही जा रही है। मृतका के परिजन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, और पुलिस प्रशासन से हॉस्पिटल को तत्काल सील करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, एक मरीज जो पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी थीं और सोमवार सुबह ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटने वाली थीं, उन्हें सुबह एक “गलत इंजेक्शन” दिया गया।
ओवरडोज के कारण ही मरीज की जान गई
आरोप है कि इस इंजेक्शन के ओवरडोज के कारण अचानक उनकी पल्स (नाड़ी दर) गिरकर 30 से 40 तक आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में डॉक्टर द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। हालांकि, लखनऊ पहुंचते-पहुंचते मरीज की हालत बेहद गंभीर हो गई और कथित दवा के रिएक्शन तथा ओवरडोज के कारण शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
लखनऊ में डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, अत्यधिक नुकसान हो जाने के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों का दावा है कि डॉ. आर.के. बनोधा ने स्वयं लिखित रूप में अपनी ‘गलती को माना है। इसके अलावा अस्पताल के स्टाफ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर यह स्वीकार कर रहे हैं कि दवा के ओवरडोज के कारण ही मरीज की जान गई है।
अस्पताल प्रशासन पर कार्यवाही की जाएगी
मृतक के मित्र ने सोशल मीडिया पर मार्मिक पोस्ट करते हुए लिखा है,”सरकार और पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे लापरवाह डॉक्टर और उनकी हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाय,जिससे आगे किसी मासूम को इनकी लापरवाही से जान न गवानी पड़े।
इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में है। इस मामले में परिवार द्वारा शिकायती पत्र दिये जाने पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन पर कार्यवाही की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य
जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी सभी में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के नहीं होगा किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की सैलरी का भुगतान
ये भी पढ़ें- Ayodhya: पकड़ी नकली यूरिया की खेप तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

