Monday, January 26, 2026

Prayagraj News: लोक सेवा आयोग के सामने अभ्यर्थियों का धरना, प्रयागराज में तनावपूर्ण माहौल

Share

Prayagraj News: आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी आयोग की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि हाल की परीक्षाओं में परिणाम, उत्तर कुंजी और मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा समय पर और स्पष्ट जानकारी न दिए जाने से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इसी के विरोध में छात्रों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की।

धरने को देखते हुए आयोग परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग की गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया।

छात्रों की प्रमुख मांगों में परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, उत्तर कुंजी और कट-ऑफ सार्वजनिक करना तथा परिणामों में कथित गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच शामिल है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

फिलहाल धरना शांतिपूर्ण बना हुआ है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है। प्रशासन और आयोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- UP News: भक्त कभी भगवान को दोष नहीं देता- गोविंद भाई

और खबरें

ताजा खबर