Kanpur news: कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर हुई। इसमें आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ कर्मियों और सभी पेंशनरों को पूर्व की तरह देने की मांग उठाई गई। नई श्रम संहिता को सरकार से वापस लेने की मांग रखी गई। बैठक में कहा गया कि समिति का स्थापना दिवस समारोह 24 जनवरी को मनाया जाएगा।
बैठक में यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) को खारिज कर पुरानी पेंशन योजना को ही लागू करवाने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने, सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भरवाने, संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई गई। बैठक में रजनीश गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, शरद प्रकाश अग्रवाल, राजीव निगम, बीड़ी पांडेय, प्रदीप कुमार भाटिया, एसके साहू, कामाख्या प्रसाद मिश्रा।
ये भी पढ़ें-UP News: अखिलेश ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चुनाव आयोग में बदला जाना चाहिए नियुक्ति का तरीका

