Monday, January 26, 2026

Ayodhya: S I R फॉर्म भरने मे आ रही त्रुटियो के सम्बंध में सपाइयों ने जिलाधिकारी दिया ज्ञापन

Share

Ayodhya: आज समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में S.I.R मे आ रही त्रुटियो के संबंध में जिलाधिकारी संबोधित एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी को सौपा गया ज्ञापन के माध्यम से कई बिंदुओं पर मांग की गई है !ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी जिला/महानगर अयोध्या ने मांग किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में S I R प्रक्रिया में ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में है

अथवा उनके माता-पिता दादा दादी नाना नानी का नाम है अगर उन्होंने प्रपत्र मे पूर्ण विवरण सही ढंग से भरकर बीएलओ के पास जमा कर दिया है फिर भी बीएलओ उन मतदाताओं को क्रमशः फर्स्ट ऑप्शन व सेकंड ऑप्शन में नहीं बल्कि थर्ड ऑप्शन में कर दिया गया है इन त्रुटियों को तत्काल दूर किया जाए, और फार्म बाटने और जमा करने का समय तीन माह और बढ़ाया जाए ,इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आज जिलाधिकारी से सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी, रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर, सहित सभी विधानसभा की बात रखी, जिलाधिकारी ने पूरा भरोसा दिलाया कि सभी त्रुटियों को दूर किया जाएगा और जिन लोगों ने पुरानी लिस्ट से फार्म भर दिया है उसको विभाग अपने स्तर से ठीक करेगा मतदाता को परेशान नहीं किया जाएगा।

मतदाता को बीएलओ रिसीविंग दे नहीं रही


पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि बहुत से मतदाता को बीएलओ रिसीविंग नहीं दे रहे हैं, कई जगह शिकायत आ रही है कि बीएलओ फार्म सिर्फ ऊपर का कालम भर कर ले रहे हैं, नीचे कालम नहीं भर रहे हैं, और भरा हुआ नहीं ले रहे हैं कुछ जगह पार्टी विशेष के लोगों को भी बाटने के लिए दे दिया है जो सरासर गलत है, समाजवादी पार्टी मांग करती है इन सभी चीजों को सही किया जिससे कोई भी मतदाता का वोट कटने न पाए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, प्रदेश महासचिव जय शंकर पांडे, सपा नेता अनूप सिंह, छोटे लाल यादव, आकिब खान, महामीद जाफर मीसम इत्यादि लोग मौजूद थे!!

ये भी पढ़ें- Ayodhya: ग्रामीण अंचलों में कल बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

और खबरें

ताजा खबर