Monday, January 26, 2026

Traffic Month November: रिफ्लेक्टर जागरूकता अभियान

Share

Traffic Month November: दिनांक 30.11.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जी.टी. रोड, महाराजपुर क्षेत्र में विशेष रिफ्लेक्टर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला एवं उ०नि० फैजान खान (थाना CC टीम) द्वारा ट्रैक्टर–ट्रॉली में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को रात में इसकी जीवनरक्षक भूमिका के बारे में बताया गया।

  1. रिफ्लेक्टर टेप से रात में वाहन दूर से दिखता है
  2. बिना रिफ्लेक्टर दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है
  3. सुरक्षा के लिए हर वाहन पर रिफ्लेक्टर आवश्यक

साथ ही चालकों को सरल भाषा में नियम समझाए गए—

✔ शराब पीकर वाहन न चलाएं
✔ तेज रफ्तार से बचें
✔राहवीर योजना की जानकारी

यमराज के माध्यम से हेलमेट व सुरक्षा संदेश भी दिया गया—
“रिफ्लेक्टर लगाएँ, हेलमेट पहनें — सुरक्षित घर लौटें।”

नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा यातायात नियमों को आसान व रोचक तरीके से समझाया गया।

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: पुलिस विभाग को चकमा देते हुए, सागौन की लकड़ीयो की अवैध तस्करी

और खबरें

ताजा खबर