Monday, January 26, 2026

Ayodhya News:अवैध खनन रोकने गए खनन इंस्पेक्टर कूटे गए, थाने में भी अभद्रता हुई अभद्रता.!

Share

Ayodhya News: सोहावल तहसील थाना कैंट अंतर्गत ग्राम कोटसराय में हो रहे खनन को रोकने खनन इंस्पेक्टर गए थे वहां खनन कर रहे दबंगो ने उनकी कुटाई कर दी।
खनन माफिया व अवैध बालू खनन कर रहे दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाना कैंट पहुंचे खनन अधिकारी व अन्य अधिकारियो के खिलाफ थाने में भी दबंगों ने की अभद्रता।

पुलिस दिखी असहाय, आए दिन कैंट थाना क्षेत्र में हो रहा अवैध बालू खनन, दबंगो के सामने असहाय दिखती है कैंट थाना पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े व्यवसाई व भाजपा नेता का नाम आ रहा सामने वही कराता है अवैध खनन।


आखिर इस खनन माफिया के खिलाफ क्यों झुक रही पुलिस.? उठ रहे सवाल।
मामला अब सीओ सिटी के यहाँ पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- UP News: बर्खास्त एसटीएफ कांस्टेबल की फर्म से भी नशीली कफ सिरप, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

और खबरें

ताजा खबर