Monday, January 26, 2026

Pratapgarh News: अधिशाषी अभियन्ता आर ई एस ने महासचिव संग भयहरण नाथ धाम का किया भ्रमण व निरीक्षण

Share

Pratapgarh News: जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी के निर्देश के क्रम में प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में अधिशाषी अभियन्ता आर ई एस सुजीत राय ने धाम के प्रबन्ध संस्था के महासचिव समाज शेखर व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ भयहरण नाथ धाम के मंदिर व मेला क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण कर किया। सुजीत राय ने कहा की धाम के समग्र विकास की योजना बनाकर शासन को भेजकर समग्र विकास कराया जाना प्रस्तावित है। धाम स्थित शिवलिंग सहित सभी प्रमुख मंदिरों का दर्शन पूजन किया गया।

भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान द्वारा गत 25 वर्षो से लगातार जन सहयोग तथा लोक भागीदारी से भयहरण नाथ धाम के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों में अब सरकार भी सहयोग हेतु तत्पर है। प्रबन्ध संस्था की लगातार कोशिश रंग लाई और शासन के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आर ई एस के अधिशाषी अभियंता को समग्र योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिसके अनुपालन में उन्होंने प्रबन्ध संस्था के महासचिव समाज शेखर व प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ भ्रमण कर योजनाओ की प्रारंभिक पृष्ठभूमि तय की। जिसमे मुख्य मंदिर क्षेत्र व मेला क्षेत्र की प्रत्येक अपेक्षित आवश्यकता व उपलब्ध भूमि के आधार पर कार्य की सूची तय हुई।

चार दिवसीय महाकाल महोत्सव

तय हुए कार्यो में मुख्य मंदिर परिसर का सौंदर्यिकरण, संत निवास, 20 हजार लीटर की पानी की टंकी, अतिथि गृह, सत्संग भजन मंच, सामुदायिक हाल, सार्वजनिक शौचालय, अतिथि गृह, शिव गंगा तालाब के सामने घाट निर्माण, पर्यटन विभाग द्वारा बने मुख्य मंदिर के सामने स्थित की बारदारी व प्रशासनिक परिसर का जीर्णोद्धार तथा बकुलाही नदी के किनारे मनरेगा द्वारा पूर्व में बने मार्ग को बाई पास मार्ग के रूप में बिकसित कर प्रयागराज व प्रतापगढ़ के मार्ग से जोड़कर पर्यटन विकास की योजना तय की गई। सभी ने जिलाधिकारी से गत 25 वर्षों से महाशिवरात्रि पर होने वाले चार दिवसीय महाकाल महोत्सव में शासन स्तर से सहयोग हेतु प्रस्तावित करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धीरेंद्र शुक्ल महाराज, डॉ अशोक अग्रहरि, दुर्गेश सिंह, दीपक जायसवाल, आलोक सिंह, पप्पू दूबे , सहायक पुजारी रामू तिवारी, सुजीत मौर्य व कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र तथा स्वच्छता नायक राज कुमार गौतम शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya: शादी के तीसरे दिन दुल्हन जेवर व नकदी लेकर हुई फरार

और खबरें

ताजा खबर