Tuesday, January 27, 2026

Choubeypur (Bilhaur):मेले में खोई 5 साल की बच्ची, पुलिस ने सीसीटीवी से खोज निकाला

Share


Choubeypur (Bilhaur): किशुनपुर गांव में चल रहे महावीरन मेले में मंगलवार को माता-पिता के साथ आई पांच वर्ष की बच्ची अचानक लापता हो गई। पुलिस ने मेले से कुछ दूर एक पुलिया के पास से बच्ची को ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया। उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के खन्नापुरवा गांव निवासी रंजीत निवास परिवार के साथ मेले में आए थे। मेले में उनकी बेटी कनक (05) अचानक लापता हो गई।

परिजनों की सूचना पर वहां मौजूद दरोगा अंकित मिश्रा व नीरज मिश्रा ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्ची को मेले से ही कुछ दूरी पर एक पुलिया के पास से खोज लिया, बच्ची वहां रोते हुए मिली। थानाध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें- Pukhrayan (Kanpur Dehat): खाली घर से चोरों ने उठाएं लाखों की नकदी और जेवर

और खबरें

ताजा खबर