Tuesday, January 27, 2026

Lucknow News: ऊर्जा क्षेत्र में आ रहे नए बिल,निजीकरण का विरोध तेज

Share

Lucknow News: ऊर्जा क्षेत्र में आ रहे नए बिल, पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध तेज हो गया है। बिजली कर्मियों और अभियंताओं के साथ किसान और उपभोक्ता संगठन भी लामबंद हो गए हैं। ये सभी संयुक्त रूप से बुधवार को लखनऊ के परिवर्तन चौक पर सुबह 11 बजे ताकत दिखाएंगे।

इसके बाद 27 को पूरे देश में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन होगा। बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के शैलेंद्र दुबे ने दावा किया है कि 26 के प्रदर्शन में बिजली कर्मियों के साथ ही किसान, उपभोक्ता और तमाम कर्मचारी संगठन भी मौजूद रहेंगे। इसी तरह 27 नवंबर को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होगा।

ये भी पढ़ें- Lucknow News: आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन में कर्मचारी बुलंद करेंगे अपनी मांगें

और खबरें

ताजा खबर