PM Modi: रायबरेली, 19 नवंबर 2025 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की इक्कीसवीं किस्त जारी की गई। इस किस्त के अंतर्गत जनपद के 4,13,950 किसानों को कुल ₹82.79 करोड़ की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह किश्त तमिलनाडु के कोयंबटूर से आयोजित मुख्य समारोह के माध्यम से जारी की, जिसका सीधा प्रसारण जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर किसानों की उपस्थिति में किया गया।
जनपद का मुख्य कार्यक्रम किसान दिवस के साथ कृषि विज्ञान केंद्र, दरियापुर रायबरेली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी ने किसानों से विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर फोटोवोल्टिक इरीगेशन पंप, कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भी किसानों को अपनी-अपनी योजनाओं एवं लाभों के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके यथोचित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर के अध्यक्ष डॉ. के.के. सिंह, डॉ. आर. कनौजिया, डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. दीपक मिश्रा (कृषि वैज्ञानिक), अखिलेश पांडे (जिला कृषि अधिकारी), जगदीश प्रसाद यादव (भूमि संरक्षण अधिकारी) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

