Monday, October 27, 2025

Haryana News:सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा योगा, इतने टीचरों की होगी भर्ती

Share

Haryana News: योग से जीवन में सफल,संतुलित और मजबूत मन, शरीर की शक्ति का संचार होता है। यहीं शिक्षा का असली उद्देश है। इसलिए हरियाणा सरकार ने इस दिशा पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कदम से राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को नियमित रूप से योग सिखाने के लिए योग सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि इस निर्णय की घोषणा Haryana योग आयोग की समीक्षा बैठक में की गई।

इतने टीचरों की होगी भर्ती

अच्छी बात ये है कि पहले चरण में करीब 857 योग सहायकों को नियुक्त किया जाएगा। साथ ही ये सभी सहायक टीचर पीएम श्री स्कूलों, मॉडल संस्कृति स्कूलों और क्लल्टर स्कूलों में काम करेंगे। इस नेक कदम का उद्देश्य छात्रों को बचपन से ही योग की शिक्षा देकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है।

जानकारी के मुताबिक राजपाल ने यह भी बताया कि राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस कार्य के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय को निर्देश दिए गए हैं। जल्द से जल्द उपयुक्त भूमि देखें और कार्य को गति प्रदान करें ।

8 करोड़ रुपए की राशि की गई स्वीकृत

योग के अलावा राज्य के जिम्रेजियम्स के जीर्णोद्वार की योजना भी तैयार की गई है। साथ ही पंचायत विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह के भीतर मरम्मत की रिपोर्ट पेश की जाए। इस काम के लिए लगभग 8 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

विश्वविद्यालयों के लिए तैयार मॉडल


आगे राजपाल ने शिक्षा प्रणाली में योग को मजबूती से शामिल करने को लेकर कहा कि, योग सिर्फ एक शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि एक जीवनशैली है। साथ ही उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक मॉडल योग पाठ्यक्रम तैयार करने का भी सुझाव दिया।

ये भी पढ़े- Gurugram News: बस्ती में लगी भीषण आग, कई झुग्गीयां खाक

और खबरें

ताजा खबर