Sunday, October 26, 2025

71st National Film Awards 2025: राष्ट्रपति ने मंच पर इन एक्टर्स को किया सम्मनित, अवाॅर्ड लेने के बाद हुए इमोशनल

Share

71st National Film Awards 2025: दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए 71st नेशनल फिल्म अवॉर्ड में विनर्स को सम्मानित किया गया। जिसमें बाॅलीवुड के सितारों के साथ साउथ के बड़े स्टार्स आये थें। ये अवाॅर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के अधार पर किया गया हैं। आइए जानते हैं विनर्स लिस में किसका-किसका नाम शामिल हैं।

National Film Awards

शाहरूख खान

किंग खान को 33 साल बाद पहली बार बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवाॅर्ड दिया गया हैं। शाहरूख खान को ये अवाॅर्ड फिल्म जावन में बेहतरीन एक्टिंग के लिए मिला हैं।

रानी मुखर्जी

इस सेरेमनी में रानी मुखर्जी को फिल्म ( Mrs. Chatterjee vs Norway ) बेस्ट एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट नेशनल एक्ट्रेस अवाॅर्ड दिया गया हैं।

मोहनलाल

साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल को मलयालम फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए हाईएस्ट अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सुपरस्टार मोहनलाल पिछले चार साल से साउथ इंडस्ट्री में अलग-अलग भाषा में फिल्में करते आए हैं और कई फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं।

विक्रांत मैसी

वही विक्रांत मैसी को फिल्म ( 12th fail ) में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के एक्टिंग को बहुत गहराई और संवेदनशीलता से निभाया। ये फिल्म की कहानी संघर्ष और सफलता पर बनी है, जिसने दर्शकों को बहुत प्रेरित किया हैं।

करण जौहर

करण जौहर को बेस्ट डायरेक्टर के लिए मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को चुना गया है। वहीं विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर को बेस्ट फिल्म प्रोमोटिंग नेशनल और सोशल वैल्यू के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है।

ये भी पढ़े-Top Popular Actors Of India: भारत के सबसे पाॅपुलर एक्टर लिस्ट में साउथ एक्टर्स का बोलबाला, टाॅप 10 में बाॅलीवुड से सिर्फ तीन नाम

और खबरें

ताजा खबर